रतले जल विद्युत परियोजना (850 मेगावाट), चिनाब नदी पर स्थित जम्मू व कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक रन ऑफ रिवर स्कीम है। परियोजना मुख्यालय किश्तवाड़ से निकटतम हवाई अड्डा 215 किमी दूर जम्मू में और ब्रॉड गेज रेल हेड 155 किमी दूर उधमपुर में स्थित है।

इस परियोजना में 133 मीटर ऊंचा (सबसे गहरे नींव स्तर से) कंक्रीट ग्रैविटी बांध, 4 भूमिगत गोलाकार स्टील लाइन्ड प्रेशर शाफ्ट/ पेनस्टॉक्स, 205 मेगावाट (फ्रांसिस टर्बाइन) की 4 इकाइयों को समायोजित करने वाले एक भूमिगत पावर हाउस के निर्माण की परिकल्पना की गई है। इसके अलावा, निरंतर छोड़े जाने वाले पर्यावरणीय प्रवाह का उपयोग करने के लिए 30 मेगावाट की एक इकाई की परिकल्पना भी की गई है। 95% मशीन उपलब्धता के साथ 90% विश्वसनीय वर्ष में इस परियोजना की डिजाइन ऊर्जा 3136.76 मिलियन यूनिट है। परियोजना को पूरा करने हेतु निर्धारित अवधि 60 महीने (निविदा अवधि सहित) है।

नवंबर 2018 के मूल्य स्तर पर परियोजना की अनुमानित लागत 5281.94 करोड़ रुपये है, जिसमें 958.06 करोड़ रुपये का निर्माण के दौरान व्याज (आईडीसी) और विदेशी घटक (एफसी) शामिल हैं। विद्युत का प्रथम वर्ष के टैरिफ 3. 62 रुपए/यूनिट और लेवेलाइज़ड टैरिफ 3. 92 रुपए/यूनिट क्रमश: अनुमानित है।