रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड 01 जून, 2021 को निगमित एक सार्वजनिक कंपनी है और यह जम्मू और कश्मीर में स्थित है। कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड और जम्मू और कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेकेएसपीडीसी) का एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें क्रमशः 51% और 49% की इक्विटी हिस्सेदारी है। कंपनी को 850 मेगावाट रतले जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन के लिए निगमित किया गया है। इसकी अधिकृत शेयर पूंजी INR 1,600.00 करोड़ है और प्रारंभिक कुल चुकता पूंजी INR 100.00 करोड़ है।